22 June 2024

वेतन भुगतान में लापरवाही पर उप शिक्षा निदेशक निलंबित



प्रयागराज । प्रदेश के सहायता प्राप्त संस्कृत विद्यालयों के अध्यापकों के सेवा सम्बन्धी प्रकरणों जैसे वेतन अनुमन्यता, अवशेष वेतन भुगतान, संस्कृत विद्यालयों के जांच के प्रकरणों आदि कार्यों का निस्तारण समयबद्ध न करने के आरोप में शिक्षा निदेशालय में उप शिक्षा निदेशक


(संस्कृत) छेदीलाल चौरसिया को निलंबित कर दिया गया है। उनपर कार्यों के निस्तारण में उदासीनता तथा लापरवाही बरतने, संस्कृत अध्यापकों में असन्तोष होने, भ्रष्टाचार के प्रकरण में लिप्त होने, निष्क्रिय कार्यशैली व विभाग की छवि धूमिल होने के भी आरोप हैं।