24 June 2024

महिला सिपाही के साथ होटल मे पकडे गए DSP को बनाया गया सिपाही


लखनऊ


ब्रेकिंग न्यूज़ -- महिला सिपाही के साथ होटल मे पकडे गए DSP को बनाया गया सिपाही 

आचरण नियमावली का दोषी पाए जाने पर 
DSP कृपा शंकर कनौजिया को मिली सजा 

जुलाई 2021 मे कानपुर के एक होटल मे महिला सिपाही के साथ आपत्तिजनक हालत मे पकडे गए थे DSP कृपा शंकर कनौजिया 

उन्नाव ज़िलें से तैनात रहे तत्कालीन डिप्टी एसपी (सीओ बीघापुर)कृपा शंकर कनौजिया को बनाया गया सिपाही 

वर्तमान मे गोरखपुर की 26वी वाहिनी PAC मे तैनात है DSP कृपा शंकर कनौजिया 

विभागिया जांच रिपोर्ट कर आधार पर शासन ने डिप्टी एसपी को उनके प्रथम नियुक्ति (आरक्षी/सिपाही) पद पर प्रत्यावर्तित करने का आदेश पारित किया है।