22 July 2024

थप्पड़ जड़ने की आरोपी शिक्षिका पर एफआईआर

लखनऊ। कक्षा पांच के छात्र को ताबड़तोड़ आठ तमाचे जड़ने की आरोपी शिक्षिका पर बच्चे के पिता ने ठाकुरगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। निवाजगंज निवासी विशाल चौरसिया का बेटा आरव कक्षा पांच का छात्र है। उनका आरोप है कि शुक्रवार को शिक्षिका ने गलती करने पर आरव को तमाचे जड़े थे।

इसकी शिकायत प्रिंसिपल से की तो उन्होंने शिक्षिका से बात की। वह गलती मानने को तैयार नहीं हुई। सीसी फुटेज में आरव के साथ शिक्षिका मारपीट करती दिखी। स्कूल प्रबंधन ने आरोपी शिक्षिका को सेवा से मुक्त कर दिया है।