05 August 2024

समायोजन प्रकरण पर मा. उच्च न्यायालय से 12 अगस्त तक के लिए प्रक्रिया पर पूर्णता स्थगनादेश पारित


*समायोजन प्रकरण पर मा. उच्च न्यायालय से 12 अगस्त तक के लिए प्रक्रिया पर पूर्णता स्थगनादेश पारित किया है*



------------------------------------------------

*पुष्कर सिंह चंदेल व अन्य (Writ-A 5232/2024) से सम्बद्ध लभग दर्जनभर याचिकाएं जो उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों में कनिष्ठ शिक्षकों के समायोजन से संबंधित थी उन पर आज लखनऊ हाई कोर्ट में विभिन्न अधिवक्ताओं की शानदार पैरवी की बदौलत 12 अगस्त तक के लिए प्रक्रिया पर स्थगनादेश (Stay) पारित कर दिया है, शेष विस्तार से आदेश अपलोड होने के पश्चात |*

*अतुल मिश्रा वशिष्ठ*
8317074291