12 August 2024

शिक्षकों की मांगें पूरी न हुईं जेल तो भरेंगे : चेत नारायण



लखनऊ। पुरानी पेंशन व तदर्थ शिक्षको की बहाली समेत 18 सूत्री मांगों को लेकर उप्र. माध्यमिक शिक्षक संघ (चंदेल गुट) ने आरपार की लड़ाई का एलान किया है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह ने कहा कि सरकार के हठ के आगे संगठन झुकेगा नहीं। अगर सरकार मांगों पर समय से विचार नहीं करती है तो दो दिसंबर से प्रदेश में पठन- पाठन बंद कर जेल भरो आंदोलन शुरू किया जाएगा।


उन्होंने कहा कि एक सितंबर को लखनऊ में राज्य परिषद की बैठक बुलाई गई है। राज्य परिषद की बैठक में पदाधिकारियों से चर्चा के बाद रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा। महामंत्री राम बाबू शास्त्री ने कहा कि 3 जुलाई से शांतिपूर्वक चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया गया, फिर भी सरकार मौन है। प्रदेश मंत्री संजय द्विवेदी ने बताया कि एनओसी विहीन ट्रांसफर नीति, वित्त विहीन शिक्षकों को मानदेय देने, पांच लाख रुपये तक चिकित्सा सुविधा की मांग पूरी न होने से शिक्षक आक्रोशित हैं। इतने धरना प्रदर्शन के बाद भी सरकार का कोई भी प्रतिनिधि संगठन से वार्ता नही किया है। सरकार शिक्षक हितों की अनदेखी कर रही है, जिसका परिणाम गंभीर होगा। व्यूरो