29 August 2024

समायोजन प्रकरण : सरकारी काउंटर


_उक्त प्रक्रिया के अन्तर्गत समायोजित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को समायोजन की कार्यवाही के उपरान्त अवकाश दिवस में कार्यमुक्त एवं कार्यभार ग्रहण कराने की कार्यवाही की जायेगी। समस्त जिला बेसिक द्य शिक्षा अधिकारियों द्वारा यह सुनिश्चित किया जायेगा कि उक्त कार्यवाही में किसी भी दशा में छात्रों का शैक्षिक हित प्रभावित न हो।_



*_सरकारी काउंटर का हिस्सा,,।।।_*