10 August 2024

आनलाइन आवेदन की फोटो ही डीएलएड के प्रवेश पत्र पर लगेगी पर



प्रयागराज : डिप्लोमा इन एलीमेंट्री
एजुकेशन (डीएलएड) परीक्षा में - प्रवेश पत्र पर दूसरे की फोटो लगाकर साल्वर या दूसरा परीक्षार्थी बैठाना अब आसान नहीं रहा। उत्तर प्रदेश - परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने प्रवेश पत्र पर डीएलएड संस्थान द्वारा फोटो लगाने की व्यवस्था को


समाप्त कर दिया है। अब परीक्षार्थी द्वारा आनलाइन आवेदन में भरे गए विवरण और अपलोड फोटो को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र से लेकर पीएनपी ने परीक्षा एजेंसी को भेजने की व्यवस्था की है। ऐसे में अब परीक्षा एजेंसी की ओर से डीएलएड संस्थानों को भेजे प्रवेश पत्र पर फोटो लगी रहेगी।

परीक्षाओं में प्रवेश पत्र पर फोटो बदलकर फर्जी परीक्षार्थी बैठाने की
कोशिशों को देखते हुए यह बदलाव किया गया है। इसके अलावा परीक्षा फार्म भरने में भी कुछ परिवर्तन किया गया है। फार्म में परीक्षार्थी सिर्फ उर्दू व संस्कृत में से कोई एक विकल्प स्वयं भर सकेंगे। अन्य विषय सभी को पढ़ने होंगे, इसलिए वह फार्म में पहले ही भरे हुए मिलेंगे। इससे गलतियां होने की गुंजाइश कम हो गई है। इसके अतिरिक्त वर्ष 2024 की सेमेस्टर परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र

फोटो परीक्षा एजेंसी से ही लगाई गई है। इससे सबसे बड़ा झटका उन निजी संस्थानों को लगा है, जो किसी दूसरे को परीक्षा में बैठाने के लिए उसकी फोटो लगा देते थे। पूर्व में ऐसे मामले पकड़े गए थे, जिसके चलते यह बदलाव किया गया है। पीएनपी सचिव ने बताया कि फर्जी परीक्षार्थी बैठाने की कोशिश पर लगाम लगने से मेधावियों को उनकी मेहनत का फल मिल सकेगा।