18 December 2024

बिग ब्रेकिंग न्यूज़: विधानसभा में शिक्षामित्रों को लेकर बोले माननीय मुख्यमंत्री योगी जी

 बिग ब्रेकिंग न्यूज़: विधानसभा में शिक्षामित्रों को लेकर बोले माननीय मुख्यमंत्री योगी जी

 Primary ka master news


 लखनऊ। शिक्षा मित्रों से जुड़े संगठनों ने मंगलवार को विधान मण्डल के दोनों सदनों में पेश किए गए अनुपूरक बजट budget में शिक्षामित्रों shikshamitro के मानदेय के बारे में कोई प्रस्ताव नहीं होने की निंदा की है।उत्तर प्रदेश UP प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह ने कहा है।





कि प्रदेश में कार्यरत डेढ़ लाख शिक्षामित्र को आज यूपी सरकार up government द्वारा पेश किए गए अनुपूरक बजट budget से विगत सात सालों की भांति इस बार भी निराशा हुई है। प्राथमिक शिक्षा के तहत कार्यरत शिक्षामित्रों shikshamitro को बजट में मानदेय mandey वृद्धि या अन्य सुविधाओं के लिए स्पष्ट रूप से कोई राहत नहीं दी गई है।