25 January 2025

अपार आईडी में शिथिलता को लेकर 179 प्रधानाध्यापकों को चेतावनी

 

महराजगंज, । परिषदीय, मान्यता प्राप्त, मदरसा तथा सहायता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत सभी बच्चों की अपार आईडी जनरेट किया जाना अनिवार्य है। यह कार्य विद्यालय स्तर से होना है।


 बीईओ ने शत-प्रतिशत बच्चों की अपार आईडी जनरेट करने के लिए समस्त परिषदीय, मान्यता प्राप्त, मदरसों एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया, जबकि 179 विद्यालयों में बच्चों के अपार आईडी का कार्य अभी तक शुरू ही नहीं हुआ है। इनके प्रधानाध्यापकों को चेतावनी दी गई है। 




बीईओ लक्ष्मीपुर पिंगल प्रसाद राणा ने शिक्षकों को कठोर चेतावनी देते हुए 2 दिन में यह कार्य पूर्ण करने का समय दिया है। दो दिन में यू डायस प्लस में टीचर मॉड्यूल, प्रोफाइल एवं फैसिलिटी, स्टूडेंट्स प्रोफाइल एवं टीचर्स प्रोफाइल का कार्य पूर्ण करते हुए सभी बच्चों की अपार आईडी हर हाल में जनरेट करने का निर्देश दिये हैं। ऐसा न होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। ब्लाक में कक्षा 1 से 8 तक के परिषदीय, मान्यता प्राप्त व मदरसा के कुल 286 विद्यालय संचालित हैं।