16 January 2025

मौनी अमावस्या पर स्कूलों में घोषित हो सकती है छुट्टी? सीएम योगी से पत्र लिखकर की गई यह मांग

 क्या यूपी में मौनी अमावस्या के अवसर पर स्कूलों में छुट्टी घोषित होगी? इस संबंध में विभिन्न संगठनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर अवकाश की मांग की है। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर मौनी अमावस्या स्नान के दिन प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की अपील की है।


संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने बताया कि 29 जनवरी को महाकुंभ का यह महत्वपूर्ण स्नान पड़ रहा है। यह पूर्ण महाकुंभ 144 साल बाद हो रहा है। उन्होंने कहा कि आमजन को इस पवित्र अवसर का लाभ लेने के लिए इस दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाना चाहिए।

इसके अलावा, विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने भी मुख्यमंत्री से मांग की है कि महाकुंभ के स्नान के लिए शिक्षकों और कर्मचारियों को तीन दिन की छुट्टी दी जाए। एसोसिएशन के प्रदेश कोषाध्यक्ष दिलीप चौहान ने कहा कि 144 साल बाद होने वाले इस ऐतिहासिक महाकुंभ में परिवार के साथ महास्नान का हिस्सा बनने के लिए तीन दिन का अवकाश घोषित किया जाना चाहिए।