01 February 2025

सिपाही भर्ती के लिए दक्षता परीक्षा 10 से

लखनऊ, । उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड सिपाही भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 10 फरवरी से लेगा। शारीरिक मानक परीक्षण में सफल अभ्यर्थी ही इसमें शामिल होंगे। पहले चरण के अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र तीन फरवरी,दूसरे चरण के लिए प्रवेश पत्र 10 फरवरी को वेबसाइट पर uppbpb. gov.in पर डाउनलोड किए जा सकेंगे



 उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सिपाही भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू करने की तारीख तय कर दी है। यह शारीरिक दक्षता परीक्षा 10 फरवरी से शुरू होगी।


शारीरिक मानक परीक्षण में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को ही इस परीक्षा में शामिल होने की अनुमति रहेगी। बोर्ड ने साफ किया कि पहले चरण में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र तीन फरवरी और दूसरे चरण के लिए प्रवेश पत्र 10 फरवरी को वेबसाइट uppbpb. gov.in पर डाउनलोड किए जा सकेंगे। इस प्रवेश पत्र पर परीक्षा केन्द्र, निर्धारित तिथि और समय लिखा रहेगा। भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष डीजी राजीव कृष्ण के मुताबिक अगर किसी अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में समस्या आती है तो वह हेल्पलाइन नम्बर-8867786192 पर सम्पर्क कर सकता है। बोर्ड ने शारीरिक दक्षता परीक्षा के मानक भी तय किए हैं। इसके मुताबिक शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल होने के लिये पुरूष अभ्यर्थियों को 4.8 किमी. की दौड़ 25 मिनट और महिला अभ्यर्थी को 2.4 किमी. की दौड़ 14 मिनट में पूरी करनी जरूरी होगी। जो अभ्यर्थी नियत समय में दौड़ पूरी नहीं कर पाएंगे, उन्हें भर्ती के लिए पात्र नहीं माना जाएगा।

बोर्ड के मुताबिक एक समिति गठित की गई है। यह समिति ही परीक्षा लेगी। जिले अथवा कमिश्नरेट के डीएम द्वारा नामित एसडीएम, सीएमओ द्वारा नामित चिकित्साधिकारी, पुलिस कमिश्नर अथवा एसपी द्वारा नामित एक डिप्टी एसपी समिति में होंगे। समिति द्वारा मैनुअल टाइमिंग प्रयोग किए जाने की अनुमति नहीं होगी। सीसी कैमरे के साथ ही इलेक्ट्रानिक टाइमिंग उपकरण और पर्याप्त बैकअप के साथ बायोमैट्रिक्स का प्रयोग किया जाएगा ताकि पारदर्शिता बनी रहे। शारीरिक दक्षता परीक्षा का परिणाम उसी दिन परीक्षा खत्म होते ही सूचना पट्ट पर प्रदर्शित किया जाएगा।