10 February 2025

सिपाही भर्ती की 12 केंद्रों पर परीक्षा आज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की सिपाही भर्ती के लिए होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा सोमवार सुबह छह बजे से शुरू होगी।


इसके लिए प्रदेश में पीएसी की 12 वाहिनियों में इस परीक्षा के केन्द्र बनाए गए हैं। सोमवार को पहले चरण की परीक्षा के लिए तीन फरवरी से वेबसाइट पर प्रवेश पत्र डाउनलोड होने लगे थे। दूसरे चरण की परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र 10 फरवरी से डाउनलोड किए जा सकेंगे। बोर्ड के अध्यक्ष डीजी राजीव कृष्ण ने बताया कि प्रवेश पत्र वेबसाइट uppbpb. gov.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें - विद्यालय अवधि में वीडियो कॉल मामले में शिक्षक और शिक्षिका स्पष्टीकरण।

ये भी पढ़ें - *इंफाल: मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह ने इस्तीफा दिया*✅

ये भी पढ़ें - पुरानी पेंशन के सम्बंध में DIOS देवरिया