16 February 2025

अपार में लापरवाही पर 740 स्कूलों को चेतावनी

 

बहराइच,। निजी स्कूलों के लिए अपार गले का फांस बन गया है। अभिभावकों की ओर से अभिलेख न प्रस्तुत करने की वजह से पोर्टल पर बच्चों का डाटा अपलोड नहीं हो पा रहा है। बीएसए ने लापरवाही का हवाला देते हुए 740 स्कूल संचालकों को नोटिस भेजी है। सोमवार तक शत-प्रतिशत बच्चों का डटा पोर्टल



पर अपलोड न होने की दशा में मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई शुरू करने की चेतावनी दी है। बीएसए की नोटिस ने संचालकों की नींद उड़ा दी है। आधार की अनिवार्यता होने की वजह से अपार आईडी जनरेट नहीं हो पा रही है। आधार में त्रुटियों की भरमार व उसके शुद्धिकरण की कठिन प्रक्रिया से आईडी नहीं बन पा रही है।