26 February 2025

अगले वर्ष से दसवीं की बोर्ड परीक्षा दो बार होगी


अगले वर्ष से दसवीं की बोर्ड परीक्षा दो बार होगी

नई दिल्ली, सीबीएसई अब दसवीं कक्षा की परीक्षाएं साल में दो बार कराएगा। वर्ष 2025-26 सत्र में दसवीं की बोर्ड परीक्षा दो बार होगी। सीबीएसई ने इसे लेकर नौ मार्च तक लोगों से सुझाव मांगे हैं।



अधिकारियों ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय की अध्यक्षता में हुई एक अहम बैठक में बोर्ड के मसौदे को मंजूरी दी गई। केंद्रीय शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई थी जिसमें मसौदा नीति परिवर्तन पर विस्तार से चर्चा की गई थी और इस पर लोगों की राय मांगने का फैसला हुआ।


अधिकारियों का कहना है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत बोर्ड परीक्षा में अपना प्रदर्शन सुधारने के लिए छात्रों को दोबारा मौका दिया जा रहा है। पहली बार बोर्ड की परीक्षा वर्ष 2026 में 17 फरवरी से छह मार्च तक होगी, जबकि दूसरी परीक्षा पांच मई से 20 मई के बीच हो सकती है।