30 April 2025

29822 विद्यालयों ने ही किया ईको क्लब का गठन

 

लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए ईको क्लब का गठन किया जाना है। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने बजट भी जारी कर दिया है। किंतु प्रदेश के 1.32 लाख विद्यालयों में से अभी तक मात्र 29822 विद्यालयों ने ही क्लब का गठन कर गतिविधि शुरू की है।




 निदेशालय ने इस पर नाराजगी व्यक्त की है। शिक्षा मंत्रालय की पहल पर प्रदेश में भी परिषदीय विद्यालयों में ईको क्लब के गठन की कवायद शुरू की गई है। इसका उद्देश्य बच्चों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना है। इसके लिए समय-समय पर विभिन्न गतिविधियों व कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। ताकि न सिर्फ बच्चे पर्यावरण के प्रति जागरूक हों बल्कि अपने अभिभावकों को भी इसके लिए प्रेरित कर सकें।