15 April 2025

शिक्षामित्रों के लिए बनवाएं नियमावली

 

 Sant Kabir Nagar News: शिक्षामित्रों के लिए बनवाएं नियमावली





संतकबीरनगर। शिक्षामित्र शिक्षक पात्रता एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अवधेश मिश्र की अगुवाई में सोमवार को शिक्षामित्रों ने धनघटा विधायक गणेश चौहान को सीएम योगी के नाम का पत्र सौंपकर नियमावली तैयार करने की मांग की। 


जिलाध्यक्ष अवधेश मिश्र ने कहाकि लगभग 50 हजार शिक्षामित्र शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण हैं। उत्तराखंड राज्य सरकार ने राजकीय प्रारंभिक शिक्षा संशोधन सेवा नियमावली 2019 तैयारी की। इसी तरह प्रदेश में भी नियमावली तैयार की जाए। नियमावली बनने से शिक्षा मित्र भी सहायक अध्यापक बन जाएंगे। इसके साथ ही समान कार्य, समान वेतन के सिद्धांत का पालन भी हो पाएगा। विधायक ने शिक्षा मित्रों की समस्याओं को सुना और उसे सीएम के समक्ष उठाने का आश्वासन दिया। 

इस दौरान पूर्व सांसद अष्टभुजा शुक्ला, महामंत्री रामराज पाल, प्रभाकर श्रीवास्तव, रामसजन, रामशबद, प्रदीप कुमार, मनीष कुमार, विनोद कुमार राव, गोपाल कृष्ण चौरसिया, विष्णु श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।