यूपी बोर्ड ने सोशल मीडिया पर वायरल उन खबरों को फर्जी करार दिया है जिनमें यह दावा किया जा रहा है कि 10वीं 12वीं का रिजल्ट 15 अप्रैल को दोपहर 2 बजे जारी किया जाएगा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ( यूपीएमएसपी या यूपी बोर्ड ) ने इन अफवाहों का खंडन करते हुए नोटिस जारी कर कहा कि सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों पर प्रसारित हो रही यह सूचना पूरी तरह असत्य व भ्रामक है। बोर्ड ने कहा, 'माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा उचित समय पर परीक्षा परिणाम ( UP Board High School , Inter Result 2025 ) से संबंधित जानकारी परिषद की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या upmspresults.nic.in पर उपलब्ध कराई जाएगी।
यूपी बोर्ड रिजल्ट जल्द
यह तय है कि 15 अप्रैल के बाद यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जल्द से जारी किया जाएगा। बोर्ड भी परिणाम तैयार करने में जुटा है। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक कराई गई थीं। इसके बाद कॉपियों का मूल्यांकन भी दो अप्रैल को पूरा हो चुका है। इस वर्ष दोनों कक्षाओं के मिलाकर करीब 54,37,233 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 का आयोजन 8,140 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था।