14 May 2025

छात्रों व शिक्षकों में मारपीट, दो शिक्षक व तीन छात्र निलंबित

 

सरधना। मेरठ-करनाल हाईवे पर गांव पोहल्ली स्थित महावीर विश्वविद्यालय में फीस के अतिरिक्त शुल्क का विरोध करने पर छात्रों व शिक्षकों में मारपीट हुई। मंगलवार को वीडियो क्लिप वायरल होने पर कॉलेज प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए शिक्षक पुलकित बालियान और सौरभ सैनी व छात्र विनीत कश्यप, समीर व सुमित को निलंबित कर दिया। 



गांव बुबकपुर गांव विनीत कश्यप डी-फार्मा फाइनल वर्ष का छात्र है। महावीर विश्वविद्यालय में इस समय डी-फार्मा फाइनल वर्ष की आंतरिक परीक्षा चल रही है। छात्र विनीत का आरोप है कि किसी वजह से वह विश्वविद्यालय द्वारा तय समय पर फीस जमा नहीं कर सका था। जिसके चलते प्रशासन ने उस पर जुर्माने के रूप में 47 सौ रुपये का अतिरिक्त शुल्क लगा दिया। पीड़ित छात्र ने फीस जमा कर दी। लेकिन, जुर्माना शुल्क जमा करने से इंकार कर दिया। जिस पर कॉलेज प्रशासन ने छात्र को जुर्माना शुल्क जमा नहीं करने पर परीक्षा कक्ष में प्रवेश से रोक दिया गया। 



छात्र ने जब आपत्ति की तो वहां मौजूद एक शिक्षक से कहासुनी हो गई। आरोप है कि विरोध जताने पर शिक्षक ने छात्र से धक्का-मुक्की कर दी। इसी बात पर दोनोें पक्षों में मारपीट हो गई। घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। वीडियो वायरल होने के बाद अन्य छात्रों ने भी कॉलेज में पहुंचकर हंगामा कर दिया। इसके बाद काॅलेज प्रबंधन ने स्थिति संभालते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबन की कार्रवाई की। 

तीन सदस्यों की टीम गठित 

कॉलेज के डी-फार्मा विभाग के एचओडी बिजेन्द्र कुमार का कहना है कि छात्रों का व्यवहार अनुशासनहीन था और उन्होंने परीक्षा प्रक्रिया में बाधा पहुंचाई। वहीं शिक्षकों पर लगे मारपीट के आरोप गलत है। मामले की जांच को तीन सदस्यीय टीम गठित कर दी गई है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

यह वीनर्स नकली दांतों से 300 गुना बेहतर है! और कीमत बहुत सस्ती है टूटे, टेढ़े, ढीले दांत!