01 July 2025

झमाझम बारिश से भीगा पूरा प्रदेश, 22 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट

 

उत्तर प्रदेश में दोबारा सक्रिय हुए मानसून के बाद हुई जोरदार बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। सोमवार को यूपी के मेरठ, एटा, संभल, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, फर्रुखाबाद, आगरा, कानपुर, बाराबंकी, वाराणसी, गोरखपुर समेत उत्तराखंड और नेपाल से सटे तराई के जिलों श्रावस्ती, बहराइच, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर आदि में अच्छी बारिश दर्ज की गई। सोमवार को मेरठ में सर्वाधिक 178 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।



मानसूनी बारिश के असर से प्रदेशभर में दिन के पारे में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं प्रदेश के 22 अन्य जिलों में भारी बारिश और 48 जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार के दौरान मध्य व दक्षिणी यूपी समेत बुंदेलखंड में अच्छी मानसूनी बारिश के संकेत हैं।





इन जिलों में भारी बारिश की संभावना

बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, कानपुर देहात, कानपुर नगर, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन व आसपास के इलाकों में।


यहां है भारी बारिश का येलो अलर्ट

फतेहपुर, प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, मथुरा, हाथरस, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में।

यहां है मेघगर्जन व वज्रपात होने की संभावना

बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ,गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में।

सोमवार को पांच सर्वाधिक बारिश वाले जिले

मेरठ- 178 मिमी

एटा- 166 मिमी

संभल- 164 मिमी

बिजनौर- 142 मिमी

मुजफ्फरनगर- 122 मिमी