डीएम का आदेश हर सोमवार को जिले के सभी सरकारी स्कूलों में रहेगा अवकाश
चारों सोमवार पर शैक्षिक संस्थानों की छुट्टी घोषित
बरेली डीएम अविनाश सिंह ने जाम, रूट डायवर्जन आदि को देखते हुए सावन महीने के चारों सोमवार को स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया है। डीएम के आदेश के अनुसार महानगर के माध्यमिक, बेसिक शिक्षा, सीबीएसई, आईसीएसई व अन्य बोर्डों से संचालित समस्त शिक्षण संस्थानों, दिल्ली रोड और बदायू रोड के 5 किमी की परिधि में यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई से संचालित समस्त शिक्षण संस्थाओं, टेक्नीकल कालेजों, महाविद्यालयों, आईटीआई, पालिटेक्निक व अन्य शिक्षण संस्थाओं में विद्यार्थियों का अवकाश कर दिया गया है। विद्यालय में शासकीय कार्यों के लिए समस्त स्टाफ उपस्थित रहेगा। यदि किसी विश्वविद्यालय, महाविद्यालय या अन्य किसी शिक्षण संस्था में किसी बोर्ड, विश्वविद्यालय या आयोग की पूर्वयोजित परीक्षा निर्धारित है तो वह यथावत होगी। वहीं, जीआरएम के प्रबंधक राजेश अग्रवाल जौली ने स्कूल की सभी शाखाओं में चारों सोमवार की छुट्टी घोषित कर दी।