कोरी दुबग्गा के कूड़े वाले चौराहे पर घर जाने के लिए बस का इंतजार कर रही शिक्षिका से बाइक सवार बदमाशों ने चेन लूट ली। वह कुछ समझ पाती इसके पहले ही बाइक सवार फरार हो गए। पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराया है।
इंदिरा नगर निवासी शालिनी द्विवेदी ने बताया कि वह दुबग्गा के सैथा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापिका हैं। दोपहर में स्कूल की छुट्टी के बाद शालिनी दुबग्गा निवासी रूबी बानो व हुसैन गंज निवासी सहजाना की कार से रोज की तरह कूड़े वाले चौराहे तक जाती हैं। शालिनी व रूबी बानो को चौराहे पर उतारकर सहजाना हुसैन गंज चली गई। रूबी बानो भी टैक्सी से अपने घर चली गई। वहीं, शालिनी इंदिरा नगर जाने के लिए बस का इंतजार करने लगी। कुछ देर बाद बस आई और रुक गई।
शालिनी आगे बढ़ी इतने में दुबग्गा की तरफ से एक काली बाइक पर दो बदमाश आए और गले से सोने की चेन लूटकर आइआइएम रोड भिठौली की तरफ भाग निकले। शालिनी ने पास में खड़े ई रिक्शे वाले से उनका पीछा करने को कहा, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो गए। इंस्पेक्टर अभिनव वर्मा ने बताया रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

