प्रभारी प्रधानाध्यापक को प्रधानाध्यापक का वेतन देने को लेने को लेकर BSA बाराबंकी ने कंप्लायंस एफिडेविट फाइल कर दिया है।
एक शिक्षिका की पांच वर्ष की सेवा पूरी नहीं थी उन्हीं को नहीं दिया। बाकी सबको प्रधानाध्यापक का वेतन देंगे।
हाई कोर्ट लखनऊ
इंचार्ज हेड वेतन मामले में दाखिल बाराबंकी की याचिका #विनय कुमार 784/2025 में बेसिक शिक्षा अधिकारी बाराबंकी महोदय के द्वारा कम्पलायंस एफिडेविट दाखिल किया गया जिसमे एक याची के अलावा सभी को हेड मास्टर का वेतन दिए जाने की अनुमति प्रदान की गयी,जज साब ने दाखिल हालफनामे से असंतुष्ट होते हुए 3 हफ्ते में वास्तविक भुगतान किये जाने का एफिडेविट दाखिल करने व पर्सनल अपीयरेंस लगाया है, अगली सुनवाई तीन हफ्ते बाद की जाएगी |
शुक्रिया
धन्यवाद