प्रयागराज। राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए 28 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकृत किए जाएंगे। भर्ती में शामिल होने के लिए अब तक 8.69 लाख नए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) हो चुके हैं। आवेदनों की संख्या अब 11 लाख जा इसके ऊपर जा सकती है। एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए यह संख्या एक रिकार्ड होगी।
एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में कुल 7466 पदों पर भर्ती होनी है जिसमें पुरुष वर्ग के 4860, महिला वर्ग के 2525 और दिव्यांगजन संवर्गीय विभाग के तहत 81 पद हैं। एलटी ग्रेड भर्ती के लिए आवेदन स्वीकृत किए जाने की व ऑनलाइन परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने की अंतिम तिथि 28 अगस्त 2025 और आवेदन में सुधार/संशोधन व शुल्क समर्पण की अंतिम तिथि चार सितंबर 2025 है।
ऐसे में अभ्यर्थियों के पास बुधवारवार को आवेदन का अंतिम मौका रहा गया। आयोग ने भर्ती का संक्षिप्त विज्ञापन 14 जुलाई 2025 को जारी कर के आवेदन प्रक्रिया 28 जुलाई से शुरू हुयी थी। आयोग ने संक्षिप्त विज्ञापन के माध्यम से अभ्यर्थियों को अपील को थी कि आवेदन प्रक्रिया शुरू होने से पहले ओटीआर करा लें। क्योंकि, अभ्यर्थियों को ओटीआर नंबर प्राप्त होने के बाद ही उनके आवेदन स्वीकृत किए जाएगें। तब तक आयोग की वेबसाइट पर 21 लाख 75 हजार ओटीआर हो चुके थे।
14 जुलाई को संक्षिप्त विज्ञापन जारी होने के बाद ओटीआर की संख्या काफी तेजी से बढ़ी। बुधवार शाम तक ओटीआर की संख्या 30 हजार 44 हजार 551 तक पहुंच गई थी। एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए संबंधित 8.69 लाख नए अभ्यर्थी ओटीआर की प्रक्रिया पूरी कर चुके हैं।
जिसके अलावा पूर्व में भी जिन अभ्यर्थियों ने ओटीआर कराया है, उनमें से भी यदि इच्छुक अभ्यर्थी एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।