शहर की राजापुर चौकी क्षेत्र में मंगलवार को लगे जाम में अचानक कार रुकने से स्कूटी व बाइक सवार युवक भड़क गए। युवकों ने कार चला रहे लोक निर्माण विभाग लखनऊ में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर और उनकी शिक्षक पत्नी के साथ अभद्रता की। कार को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया।
आरोप है कि शिक्षक पत्नी को कार से खींचकर छेड़छाड़ करते हुए अपहरण करने की कोशिश की। जेवर, मोबाइल आदि लूट लिया। किसी तरह से लोगों की मदद से चार आरोपियों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया, जबकि अन्य आरोपी मौके से भाग निकले। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
लखनऊ निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि वह लोक निर्माण विभाग लखनऊ में संविदा पर कम्प्यूटर आपरेटर के पद पर कार्यरत हैं। उनकी पत्नी लखीमपुर खीरी में उच्च प्राथमिक विद्यालय में विज्ञान शिक्षिका हैं। मंगलवार को अपने पुत्र की वर्षगांठ मनाने के लिए अपनी पत्नी, पुत्र, भतीजी व परिवार के अन्य लोगों के साथ अपनी कार से शाम करीब आठ बजे जा रहे थे।
राजापुर रोड पर बंधन बैंक के थोड़ा आगे सड़क पर जाम लगा होने के कारण कार रोकनी पड़ी। इसी बीच स्कूटी पर सवार तीन व बाइक पर सवार एक अन्य युवक अपने दो साथियों के साथ कार पर चढ़ गए।
सभी नशे की हालत में थे। कार के सामने के शीशे और उसकी छत को तोड़ दिया। उनके विरोध करने पर आरोपियों ने अपने पांच-छह अन्य साथियों को बुला लिया। उसे और पत्नी के साथ गाली गलौज कर जान से मार देने और पत्नी का अपहरण कर ले जाने की धमकी देने लगे। पत्नी के साथ छेड़छाड़ की। पहने हुए कीमती जेवरों को लूटने का प्रयास किया। एक हमलावर कार में रखा एक कीमती उपहार बाक्स को उठाकर अपने कुछ अन्य साथियों के साथ स्कूटी से भाग गया।
इसी बीच उन्होंने कुछ लोगों की मदद से प्रफुल्ल वर्मा, अरुण वर्मा उर्फ चिंकी, शोभित वर्मा और शिवम वर्मा निवासी राजापुर को पकड़ लिया और मौके पर पहुंची राजापुर पुलिस चौकी पुलिस को सौंप दिया। जबकि अन्य हमलावर मौके से भाग गए। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लूटे गए मोबाइल, कुछ पहने जेवर आदि सामान भी बरामद किया है। पुलिस ने पीड़ित कंप्यूटर ऑपरेटर की तहरीर पर चारों आरोपियों को नामजद कर छह अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।