नई दिल्ली। ईएमआई पर मोबाइल खरीदकर किस्त न चुकाने वालों का फोन लॉक हो सकता है।
भारतीय रिजर्व बैंक ऋणदाताओं को इसकी अनुमति देने पर विचार कर रहा है। पहले भी मोबाइल फोन की किस्त न चुकाने पर ऋणदाताओं की ओर से फोन लॉक किया जाता रहा है। इस प्रक्रिया में, ऋण जारी करते समय इंस्टॉल किए गए एक ऐप का इस्तेमाल करके फोन लॉक कर दिया जाता था। आरबीआई ने पिछले साल इस पर रोक लगा थी।