08 October 2025

चार वर्षीय B.Sc B.Ed में 75% अंक पाने वाले विद्यार्थियों के लिए UGC–CSIR NET में शामिल होने का सुनहरा अवसर

जो विद्यार्थी चार वर्षीय B.Sc B.Ed कोर्स में 75% या उससे अधिक अंक प्राप्त कर चुके हैं और स्नातकोत्तर (Post Graduation) में अध्ययनरत हैं, उनके लिए विज्ञान विषय में UGC–CSIR NET करने का सुनहरा अवसर है।


🧪 UGCCSIR NET (Council of Scientific and Industrial Research – National Eligibility Test)

यह परीक्षा UGC (University Grants Commission) और CSIR (Council of Scientific and Industrial Research) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की जाती है।


📚 परीक्षा का उद्देश्य:

देशभर में निम्न क्षेत्रों में शोध व शिक्षण हेतु योग्य उम्मीदवारों का चयन करना —


जीवन विज्ञान (Life Sciences)


रसायन विज्ञान (Chemistry)


गणित (Mathematics)


भौतिकी (Physics)


पृथ्वी विज्ञान (Earth Sciences)


🎓 योग्यता:


न्यूनतम 75% अंकों के साथ चार वर्षीय B.Sc B.Ed कोर्स पूरा करने वाले विद्यार्थी


वर्तमान में स्नातकोत्तर स्तर पर अध्ययनरत


🎯 उद्देश्य:


Junior Research Fellowship (JRF) हेतु पात्रता


Assistant Professor बनने के लिए पात्रता


🗓️ ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि:

24 अक्टूबर 2025


यह अवसर उन विद्यार्थियों के लिए बेहद मूल्यवान है जो विज्ञान के क्षेत्र में अनुसंधान या अध्यापन को अपना करियर बनाना चाहते हैं। 🌟