26 November 2025

“कंधे से कंधा मिलाकर – BLO सहयोग में शिक्षकों की भूमिका

 

“कंधे से कंधा मिलाकर – BLO सहयोग में शिक्षकों की भूमिका
मित्रों.. जैसा कि आपको विदित है वर्तमान में *सर्वोच्च प्राथमिकता का SIR* कार्य चल रहा है जिसकी वजह से निपुण आकलन और अर्धवार्षिक परीक्षाएं भी टाल दी गई हैं। पूरा होने तक ये कार्य चलते ही रहना है.. 


* *लगभग हर जगह* प्रत्येक BLO के सहयोगी कुछ शिक्षकों को नियुक्त/विभाग द्वारा निर्देशित किया गया है, इस कठिन ड्यूटी में हमें अपने BLO साथियों की मदद करनी चाहिए। आज हमारे BLO साथियों को हमारे सपोर्ट की जरूरत है। पूरे स्टाफ को उनके साथ हर परिस्थिति में खड़े होना चाहिए। अगर प्रतिशत बढ़ा रहेगा तो कोई अधिकारी वहां पूछने नहीं आयेगा। परसेंट कम होने पर स्कूल में निरीक्षण की संभावना भी अधिक रहेगी...


*हमारे बहुत से साथी* पूर्ण मनोयोग से सहयोग कर भी रहे हैं।

* *लेकिन बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि* कुछ साथी सहयोगी में विभाग ड्यूटी लगने/निर्देशित किए जाने के बावजूद कोई न कोई बहाना बनाकर टालमटोल कर रहे तो कुछ हथकंडे अपनाकर अपनी ड्यूटी तो कटवा रहे, लेकिन जिसकी लग गई उसका साथ भी नहीं दे रहे..


ऐसे महान साथियों से *अपील है कि* इस कठिन दौर से गुजर रहे अपने BLO साथी का पूरे समय तन, मन से सहयोग करें। उसे हौसला दें, कभी भी मानसिक या शारीरिक रूप से निर्बल न होने दें।


*धन्यवाद..* 🙏