14 November 2025

प्रधान और साथियों ने स्कूल में शिक्षक से की मारपीट

 

 

मेजाः मेजा थाना क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय सजैला पसियान नेवढ़िया में ग्राम प्रधान और उनके साथियों ने एक सहायक अध्यापक पंकज कुमार दूबे से मारपीट की। आरोप है कि प्रधान ने स्कूल में घुसकर शिक्षक को बच्चों को पढ़ाने की बजाय खाली बैठने का आरोप लगाया और पैसे की व्यवस्था करने को कहा। शिक्षक के इनकार करने पर यह घटना हुई। पुलिस मुकदमा लिखकर जांच कर रही है।



आरोप है कि गुरुवार को दिन में 11.30 बजे ग्राम प्रधान नेवढ़िया, अजय कुमार बिंद, अपने साथी संदीप बिंद, जय प्रकाश बिंद और दो अज्ञात लोगों के साथ विद्यालय में घुस आए। उन्होंने शिक्षक पंकज कुमार दूबे से अभद्रता करते हुए कहा कि वे बच्चों को पढ़ाने की बजाय खाली बैठे हैं। यह भी आरोप है कि शिक्षक से कहा कि स्कूल में कुछ काम कराने के लिए


पैसे की व्यवस्था करें। शिक्षक ने पैसे की व्यवस्था करने से इन्कार कर दिया और बताया कि इस संबंध में विभाग को सूचित किया गया है। विभाग ही कार्य कराएगा। इसके बाद ग्राम प्रधान और उनके साथियों ने शिक्षक को गालियां देते हुए मारपीट शुरू कर दी।


अपनी जान बचाने के लिए शिक्षक ने बच्चों की कक्षा में भागकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। बाहर से हमलावर उन्हें बाहर निकलने पर जान से मारने की धमकी देते रहे। विद्यालय के अन्य स्टाफ ने भी इस पूरी घटना को अपनी आंखों से देखा। शिक्षक को कमरे में बंद पाकर ग्राम प्रधान और उनके साथियों ने परिसर के अंदर रखे विद्यालय के अभिलेखों और कुर्सियों को तोड़ दिया। इसी दौरान ग्राम प्रधान का सगा भाई राजकुमार बिंद भी अपनी बाइक से घटनास्थल पर पहुंचा