प्रयागराज। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को मानव संपदा पोर्टल पर उपलब्ध करेक्शन आईडी सक्रिय किए जाने के संबंध में निर्देश जारी किया गया है।
इसमें कहा गया है कि विकास खंड स्तर से अपूर्ण या त्रुटिपूर्ण डेटा फीडिंग की गई है। इस्टेब्लिशमेंट डाटा इंट्री आईडी, वेरीफिकेशन आईडी और करेक्शन आईडी के संबंध में लापरवाही बरती गई है। ऐसे में करेक्शन आईडी कुछ शर्तों के साथ सक्रिय की जा रही है। 31 दिसंबर तक इस काम को बिना किसी गलती के पूरा करने के लिए कहा गया है।

