बुलंदशहर। बेसिक स्कूलों में छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन उपस्थिति को लेकर शिक्षकों का वेतन रोके जाने पर शिक्षक सोमवार को बीएसए कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विनोद शर्मा ने कहा कि वित्त व लेखाधिकारी ने शिक्षकों का वेतन अवरूद्ध कर दिया है। इसका मुख्य कारण स्कूलों में बच्चों की ऑनलाइन उपस्थिति है। उन्होंने कहा कि शिक्षक इसके विरोध में हैं। पूर्व में शासन ने भी ऑनलाइन उपस्थिति के आदेश को स्थगित कर दिया था। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर इसके लिए दबाव बनाया जा रहा है। शिक्षकों का वेतन अवरूद्ध करना नियम विरुद्ध है। वेतन न मिलने के कारण शिक्षक काफी परेशानियों से जूझ रहे हैं और वह मानसिक व आर्थिक रूप से परेशान हैं। ज्ञापन देने वालों में संजय शर्मा, पूनम शर्मा, मूलेंद्र प्रताप सिंह व दिनेश कुमार सिंह आदि शिक्षक मौजूद रहे।
