15 December 2025

B.Ed. धारक TET पास शिक्षकों को जूनियर हाई स्कूल में प्रमोशन मिले – शिक्षा सुधार की मांग"

 

*जितने भी B.Ed. धारी शिक्षक हैं,* यदि वे जूनियर स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं, तो उन्हें जूनियर हाई स्कूल में सहायक अध्यापक के पद पर प्रमोशन/नियुक्ति दे देनी चाहिए।


इससे न केवल योग्य शिक्षक को उनका अधिकार और सम्मान मिलेगा, बल्कि शिक्षा व्यवस्था को अनुभवी और प्रशिक्षित शिक्षक भी प्राप्त होंगे।

साथ ही, 5 वर्षों की वैधता अवधि  मानकर   पदोन्नत कर दिया जाए । ताकि वर्षों से प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों के साथ न्याय हो सके।

यह निर्णय

✔ शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाएगा

✔ उच्च प्राथमिक में शिक्षकों की समस्या कम होगी 

✔ और योग्य B.Ed. धारियों के भविष्य को सुरक्षित करेगा

यह केवल मांग नहीं, शिक्षा व्यवस्था के हित में एक आवश्यक और समयोचित कदम है।

ब्रिज कोर्स का विकल्प भी खत्म।।।