प्रयागराज। जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती 2021 के तहत प्रधानाध्यापक के 253 पदों पर नियुक्ति में अनुभव प्रमाणपत्र का मामला अब अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) कामताराम पाल के पास पहुंच गया है।
अभ्यर्थी ज्ञानवेन्द्र सिंह बंटी ने 19 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात कर समस्या बताई थी। उनका कहना है कि अनुमोदन की आड़ में बीएसए अनुभव प्रमाणपत्र नहीं दे रहे। मुख्यमंत्री कार्यालय के विशेष कार्याधिकारी एनकेएस चौहान ने इस मामले में कार्रवाई के निर्देश बेसिक शिक्षा प्रताप सिंह बघेल को दिए थे। प्रताप सिंह बघेल ने एडी बेसिक को नियमानुसार कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

