15 December 2021

दारोगा ने 69000 शिक्षक अभ्यर्थी का मोबाइल तोड़ा पुलिस कमिश्नर ने दिलाया

लखनऊ : मांगों को लेकर विधानभवन का घेराव करने जा रहे शिक्षक अभ्यर्थी अभय श्रीवास्तव का मोबाइल फोन छीनकर फेंकने के मामले में छितवापुर चौकी प्रभारी सुभाष सिंह को पुलिस कमिश्नर ने मंगलवार को लाइन हाजिर कर दिया। इतना ही नहीं, पुलिस कमिश्नर ने एक नया मोबाइल खरीदकर अभ्यर्थी को अपने कैंप आफिस में बुलाकर भेंट भी किया।


सोमवार को शिक्षक भर्ती अभ्यर्थी मांगों को लेकर चारबाग से विधानभवन की ओर प्रदर्शन करने जा रहे थे। हुसैनगंज थाने के छितवापुर चौकी प्रभारी सुभाष सिंह ने एक अभ्यर्थी अभय का मोबाइल छीनकर सड़क पर पटककर तोड़ दिया।