15 December 2021

सीएम कल डिप्टी कलेक्टर, बीएसए सहित 716 को वितरित करेंगे नियुक्ति पत्र, चुनाव से पहले छह संवर्गों के चयनित अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरी


लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ मिशन रोजगार के तहत बृहस्पतिवार को लोक सेवा आयोग और अधीनस्थ सेवा आयोग से चयनित छह संवर्गों के 716 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।




विधानसभा चुनाव से पहले नियुक्ति पत्र वितरण का यह बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें नियुक्ति विभाग के 58 उप जिलाधिकारियों, बेसिक शिक्षा विभाग के 34 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों व जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के 43 वरिष्ठ प्रवक्ताओं, सचिवालय प्रशासन विभाग के 173 समीक्षा अधिकारियों तथा गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग के 10 वरिष्ठ गन्ना विकास निरीक्षकों व 398 गन्ना पर्यवेक्षकों को नियुक्ति पत्र दिलाने की तैयारी है। एक वर्ष के भीतर डिप्टी कलेक्टर के तीसरे बैच को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।