17 September 2022

13 साल से फंसा 1031 शिक्षकों का प्रमोशन


प्रयागराज। राजकीय विद्यालयों में कार्यरत आठ विषयों के 1031 सहायक अध्यापकों (एलटी ग्रेड) का प्रवक्ता पद पर प्रमोशन 13 साल भी नहीं हो सका है।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में पिछले साल डीपीसी के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग के अफसरों ने दिसंबर 2021 में दस विषयों के 794 सहायक अध्यापकों का प्रमोशन जारी किया था। इनकी तैनाती जनवरी में की गई। लेकिन आठ विषयों का मामला लटका है। राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री रामेश्वर पांडेय का कहना है कि लोक सेवा आयोग हर बार जो आपत्ति लगाता है उसका निस्तारण किए बगैर माध्यमिक शिक्षा विभाग से सूची भेज दी जाती है। यही नहीं शासन के आदेश के बावजूद अधिकारी अधीनस्थ राजपत्रित की वरिष्ठता सूची का निर्धारण नहीं कर रहे है। शासन ने दस जून और फिर जुलाई में पत्र भेजा था लेकिन अब तक लंबित है।