17 September 2022

डायट लखनऊ के प्राचार्य को एडी बेसिक का अतिरिक्त प्रभार


लखनऊ:- उत्तर प्रदेश सामान्य शिक्षा संवर्ग सेवा समूह क के चार अधिकारियों का तबादला किया गया है । जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ के प्राचार्य पवन कुमार सचान को संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रशिक्षण एससीईआरटी लखनऊ के पद पर भेजा गया है । साथ ही उन्हें पाठ्य पुस्तक अधिकारी उप्र लखनऊ व मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक लखनऊ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है ।


पाठ्य पुस्तक अधिकारी उप्र लखनऊ व अतिरिक्त प्रभार वरिष्ठ विशेषज्ञ निर्माण व वरिष्ठ विशेषज्ञ स्कूल शिक्षा लखनऊ श्याम किशोर तिवारी को वरिष्ठ विशेषज्ञ समग्र शिक्षा राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ के पद पर भेजा गया है संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रशिक्षण एससीईआरटी लखनऊ अजय कुमार सिंह को प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ के पद पर भेजा गया है । वहीं , प्राचार्य राज्य शिक्षा संस्थान उप्र प्रयागराज के प्राचार्य डा . आशुतोष दुबे को उप शिक्षा निदेशक एससीईआरटी लखनऊ बनाया गया है । संयुक्त सचिव कामता प्रसाद सिंह ने सभी को नई तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया है ।