27 October 2022

शिक्षक भर्ती के अंतर्गत 30 को मिल जाएंगे 1,395 अध्यापक



प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में चयनित 123 सहायक अध्यापक तथा 1,272 प्रवक्ताओं का पदस्थापन आदेश 30 अक्तूबर को तैयार हो जाएगा, हालांकि नियुक्ति पत्र कब वितरित होंगे यह अभी स्पष्ट नहीं है। एनआईसी की ओर से विकसित पोर्टल https// seceduonlineposting. up. gov. in पर नवनियुक्त शिक्षकों से ऑनलाइन स्कूलों का विकल्प 20 अक्तूबर तक लिए गए थे। जिन अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन विकल्प नहीं दिया है उन्हें दूसरा अवसर नहीं मिलेगा।