700 शिक्षकों को नहीं मिला प्रोन्नत वेतनमान, 31 को प्रदर्शन करेंगे



लखनऊ, प्राइमरी व जूनियर स्कूलों के 700 से अधिक शिक्षकों को 18 साल से प्रोन्नत वेतनमान का लाभ नहीं मिला है। करीब 200 शिक्षक जिस पद पर भर्ती हुए उसी पद से सेवानिवृत्त भी हो गए। विभाग के उच्च अधिकारियों के ढुलमुल रवैये से शिक्षकों में आक्रोश है। अब उप्र. प्राथमिक शिक्षक संघ शिक्षकों की समस्या पर आन्दोलन करेगा।

प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री वीरेन्द्र सिंह का कहना है कि लखनऊ के प्राइमरी और जूनियर स्कूलों में करीब 4800 शिक्षक तैनात हैं। नियुक्ति से 10 साल की सेवा पूरी करने पर चयन वेतनमान और इसके बाद 12 साल की सेवा पूरी करने पर प्रोन्नत वेतनमान दिये जाने की व्यवस्था है, लेकिन वर्ष 2004 के बाद से लखनऊ के करीब 700 शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान का लाभ नहीं मिला है।



प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुधांशु मोहन का कहना है कि शिक्षकों की प्रोन्नत वेतनमान समेत कई मांगों को लेकर संगठन ऐडी बेसिक, बीएसए और वित्त एवं लेखाधिकारी को कई बार ज्ञापन देने के साथ ही वार्ता कर चुका है, लेकिन कोई सुनवायी नहीं हुई है। इससे आक्रोशित शिक्षक संघ 31 अक्तूबर को शिक्षा भवन में धरना प्रदर्शन देगा।