12 October 2022

महानिदेशक ने दिए सभी परिषदीय स्कूलों में पुस्तकालय बनाने के निर्देश


लखनऊ। परिषदीय स्कूलों में पठन-पाठन का माहौल बनाने के लिए महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने पुस्तकालयों की स्थापना के निर्देश दिए हैं।


पुस्तकालयों में विभिन्न आयु वर्ग के लिए पुस्तकें उपलब्ध कराने को कहा है। उन्होंने कहा कि जहां पुस्तकालय के लिए अलग से कक्ष नहीं हैं, वहां प्रत्येक कक्षा में रीडिंग कॉर्नर बनाया जाए। इस संबंध में उन्होंने सभी बीएसए को निर्देश जारी किए हैं। इसमें उन्होंने कहा कि बच्चों में पढ़ने की आदत विकसित करने के लिए निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार बच्चों को पुस्तकें पढ़ने का अवसर उपलब्ध कराया जाए।