12 October 2022

आज खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, छुट्टी की फर्जी सूचना प्रसारित करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा


लखनऊ, ।मौसम ठीक है और स्कूल कॉलेज भी बुधवार को खुलेंगे। डीएम सूर्यपाल गंगवार ने यह स्पष्ट किया है।




साथ ही सचेत किया है की छुट्टी की फर्जी सूचना सोशल मीडिया पर प्रसारित करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। दरअसल मंगलवार की शाम को कुछ जालसाजों ने सोमवार को जारी छुट्टी के आदेश में फर्जी तरीके से एडिटिंग कर छेड़छाड़ की। उसे सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया। जब डीएम को यह जानकारी मिली तो उन्होंने इस पर सख्त रुख अपनाया और पुलिस को ऐसे लोगों को चिन्हित करते हुए उन पर मुकदमा दर्ज करने का निर्देश जारी किया है।