13 December 2022

विद्याज्ञान परीक्षा 18 को, 3723 बच्चे होंगे शामिल


 
प्रयागराज। शिव नादर फाउंडेशन की ओर से संचालित विद्याज्ञान स्कूलों में निशुल्क आवासीय शिक्षा के लिए कक्षा छह में प्रवेश के लिए परीक्षा 18 दिसंबर को होगी। दो घंटे की परीक्षा दो पालियों में सुबह 1030 व 230 बजे से होगी। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी के अनुसार परीक्षा के लिए 3723 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है। करछना में चाका, करछना व कौंधियारा, कोरांव में कोरांव, शंकरगढ़ में जसरा व शंकरगढ़, मेजा में मेजा मांडा आदि में परीक्षा होगी।