11 January 2023

शिक्षक भर्ती में पद बढ़ाने को अनशन




प्रयागराज। सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) व प्रवक्ता (पीजीटी) 2022 में पदों की संख्या बढ़ाने को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के बाहर छात्रों का अनशन मंगलवार को भी जारी रहा।

प्रतियोगी छात्र मोर्चा के अध्यक्ष विक्की खान के नेतृत्व में अभ्यर्थियों ने सातवें दिन पद बढ़ाने की मांग की। वहीं दूसरी ओर प्रतियोगी छात्र प्रतिनिधिमंडल के सदस्य शीतला प्रसाद ओझा मंगलवार को लगातार छठवें दिन अनशन पर बैठे रहे। उनका कहना है कि 22 हजार अवैतनिक तदर्थ शिक्षकों के पदों को खाली मानते हुए नई भर्ती में जोड़ा जाए।