04 February 2023

69000 शिक्षक भर्ती: न्याय न मिलने से आरक्षित अभ्यर्थियों में आक्रोश, 19000 सीटों पर आरक्षण का घोटाला


परिषदीय प्राथमिक स्कूलों की 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में आरक्षण पीड़ित अभ्यर्थियों की बैठक शुक्रवार को आजाद पार्क में हुई। पिछड़ा दलित संयुक्त मोर्चा के प्रदेश संरक्षक भास्कर सिंह यादव ने कहा कि 69000 शिक्षक भर्ती में लगभग 19000 सीटों पर आरक्षण का घोटाला हुआ है।


ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत की जगह मात्र 3.80 फीसदी तथा एससी वर्ग को 21 प्रतिशत की जगह 16.2 फीसदी आरक्षण दिया गया है। सरकार ने पांच जनवरी 2022 को 6800 सीट पर आरक्षण घोटाला होना स्वीकार करते हुए एक लिस्ट जारी की लेकिन आरक्षण पीड़ित अभ्यर्थी इतनी कम सीट दिए जाने से संतुष्ट नहीं हैं। इस संबंध में कई बार पीड़ित अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जनता दरबार में मुलाकात कर उन्हें अवगत कराया तथा दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। हर बार न्याय का आश्वासन तो मिला लेकिन अब तक भर्ती में न्याय नहीं मिल पाया है। बैठक में नितिन, रवि निषाद, रामविलास यादव, बीपी डिसूजा, शैलेंद्र कुमार, यदुवेंद्र सिंह, राजन जायसवाल, सचिन आदि अभ्यर्थी मौजूद रहे।