03 March 2023

अग्निवीर भर्ती को 15 तक आवेदन

प्रयागराज। अग्निवीर भर्ती के लिए इस बार ऑनलाइन आवेदन मांगा है। सेना में भर्ती के लिए युवा वेबसाइट https// joinindianarmy. nic. in पर 15 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन परीक्षा 17 अप्रैल को होगी। परीक्षा के बाद भर्ती रैली, मेडिकल टेस्ट और फिर चयन होगा। सेना ने अग्निवीर भर्ती के लिए 16 फरवरी को नोटिस जारी किया था। एआरओ अमेठी के अतंर्गत 13 जिलों प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, आंबेडकरनगर, अमेठी, बस्ती, अयोध्या, कुशीनगर, महाराजगंज, रायबरेली, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर और सुल्तानपुर के अभ्यर्थी 15 मार्च तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए 250 रुपये शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा।