03 March 2023

सरकारी स्कूल की एक वीडियो वायरल होने के बाद बीएसए ने दो शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया, ये था मामला


बरसेर। ब्लाक रामनगर के गांव व्योंधन खुर्द के सरकारी स्कूल की एक वीडियो वायरल होने के बाद बीएसए ने दो शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया है। गांव के सरकारी स्कूल का सोमवार को एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें स्कूल के आफिस में दरवाजा बंद करके अंदर टीचर बैठे हुए दिख रहे हैं और मेज पर नमकीन, गिलास और सिगरेट का पैकिट रखा है







ग्रामीणों ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की, जिस पर मंगलवार को खंड शिक्षा अधिकारी मनोज राम ने गांव जाकर जांच की, उन्होंने बच्चों और अभिभावकों के बयान दर्ज किए और जांच रिपोर्ट बीएसए को सौंप दी। बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि स्कूल के शिक्षक मुकेश कुमार और प्रधानाध्यापक चेतन कुमार को निलंबित कर दिया है