17 March 2023

Alert: कोरोना संक्रमण बढ़ने पर केंद्र ने छह राज्यों को सतर्कता बढ़ाने के दिए निर्देश






नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण बढ़ने पर केंद्र सरकार ने छह राज्यों को पत्र लिखकर सतर्कता नियमों पर तत्काल कोरोना जोर देने के निर्देश दिए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना और गुजरात को इस संबंध में पत्र लिखा।

स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा, जांच, निगरानी व टीकाकरण पर जोर दें। गंभीर श्वसन रोगियों की पहचान करने की जरूरत है, ताकि उनकी निगरानी की जा सके। उन्होंने संक्रमित मरीजों के नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग के निर्देश दिए हैं, ताकि वायरस के व्यवहार को लेकर भी जानकारियां मिल सकें। ब्यूरो