17 March 2023

मूल्यांकन के निर्देशों पर शिक्षकों ने जताई आपत्ति

 

मूल्यांकन के निर्देशों पर शिक्षकों ने जताई आपत्ति

लखनऊ। समन्वय समिति - राजकीय शिक्षक संघ ने 18 मार्च से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षा कॉपियों के मूल्यांकन के लिए जारी दिशा-निर्देशों पर आपत्ति जताई है। संघ ने कहा है कि जारी निर्देशों से ऐसा लगता है कि मूल्यांकन करने वाले शिक्षक अपराधी


हैं। यह शिक्षकों को अपमानित करने वाला है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। समन्वय समिति की अध्यक्ष छाया शुक्ला ने प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा को भेजे पत्र में कहा है कि निर्देशों में कहा गया है कि शिक्षक मूल्यांकन कक्ष में मोबाइल के साथ प्रवेश न करें। ऐसे में शिक्षक के परिवार में अगर कोई अस्वस्थ होता है या कोई आकस्मिक बात होती है तो इसकी सूचना उसे कैसे मिलेगी? उन्होंने आरोप लगाया है कि मूल्यांकन में परीक्षक की ओर से दिए गए नंबरों में मनचाहा बदलाव होता है। इसके लिए शिक्षकों को कठघरे में खड़ा करना ठीक नहीं है। ब्यूरो