08 April 2023

शिक्षकों ने की पुरानी पेंशन बहाली की मांग


लखनऊ। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से उनके आवास पर मिलकर पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की।


शिक्षक एमएलसी उमेश द्विवेदी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने उपमुख्यमंत्री से मुलाकात कर पुरानी पेंशन का विकल्प चुनने का आदेश जारी किए जाने की मांग की।

एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा एनपीएस अधिसूचना से पहले विज्ञापित या चयनित केंद्रीय कर्मियों को पुरानी पेंशन चुनने का विकल्प है। पदाधिकारियों ने बताया कि उपमुख्यमंत्री ने इस मामले उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।