महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक, उ०प्र० / विधिक परामर्शी की अध्यक्षता में विभागीय अवमानना वादों / अन्य वादों की समीक्षा बैठक दिनांक 31.05.2023 का कार्यवृत्त


महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक, उ०प्र० / विधिक परामर्शी की अध्यक्षता में विभागीय अवमानना वादों / अन्य वादों की समीक्षा बैठक दिनांक 31.05.2023 का कार्यवृत्त


बेसिक शिक्षा विभाग, उ०प्र० तथा उसके अन्तर्गत उ०प्र० सभी के लिए शिक्षा परियोजना परिषद, समग्र शिक्षा, राज्य परियोजना कार्यालय, उ०प्र० से सम्बन्धित अनेक अवमानना वाद / अन्य वाद मा० सर्वोच्च न्यायालय, मा० उच्च न्यायालय तथा मा० लोक सेवा अधिकरण इत्यादि में योजित हैं। इनमें मा० सर्वोच्च न्यायालय / मा० उच्च न्यायालय / मा० लोक सेवा अधिकरण द्वारा विभिन्न आदेश भी पारित किये गये हैं। महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना कार्यालय स्तर पर उक्त समस्त वादों की नियमित आधार पर साप्ताहिक समीक्षा विधिक परामर्शी द्वारा सामान्यतः प्रत्येक मंगलवार को और तत्क्रम में महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक द्वारा पाक्षिक आधार पर प्रत्येक माह प्रथम और तृतीय मंगलवार को 11:00-01:00 अपराह्न के मध्य गहनतापूर्वक की जाती है। मंगलवार को अवकाश अथवा किसी अन्य प्रशासकीय अपरिहार्यता की स्थिति में उक्त साप्ताहिक / पाक्षिक कोर्ट केस समीक्षा बैठक आगामी कार्य दिवस को पूर्व निर्धारित समयानुसार आयोजित की जाती है।

उपर्युक्त पृष्ठभूमि में अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में दिनांक 31.05.2023 को विभागीय अवमानना वादों / अन्य वादों की समीक्षा दिनांक 31.05.2023 तक संशोधित अवमानना वादों की अद्यावधिक सूची में अंकित 15 अवमानना वादों एवं अन्य विभागीय वादों के परिप्रेक्ष्य में की गई। समीक्षा बैठक में निदेशक, बेसिक शिक्षा तथा सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद समेत अन्य सम्बन्धित विभागाध्यक्षों / कार्यालयाध्यक्षों / अधिकारियों / प्रतिनिधियों

तथा सर्व शिक्षा अभियान के यूनिट प्रभारीगणों द्वारा प्रतिभाग किया गया। समीक्षा बैठक में हुए विचार-विमर्श एवं अधोलिखित तथ्यों इत्यादि के परिप्रेक्ष्य में सम्यक् विचारोपरान्त निम्नानुसार निर्देश प्रदान किये गये :-

01. On the basis of enclosed List of Contempt Cases dated 31.05.2023, 15 Contempt Cases and other prominent Court Cases were intensively reviewed which are slated for