23 July 2023

33 दिन से याचना पर तदर्थ शिक्षक, अधिकारी मौन



लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा विभाग के एडेड कॉलेज के तदर्थ शिक्षक साल भर से वेतन और समायोजन के लिए भटक रहे हैं। इसकी मांग को लेकर वे 33 दिन से माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में याचना कार्यक्रम चला रहे हैं लेकिन अधिकारी मौन हैं। माध्यमिक तदर्थ शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक राजमणि सिंह ने कहा कि हाल में सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले में निर्देश दिया है।
ऐसे में सरकार चाहे तो संशोधन अध्यादेश लाकर विनयमितीकरण कर वेतन जारी कर सकती है। निदेशालय में माध्यमिक निदेशक डॉ. महेंद्र देव समेत सभी प्रमुख अधिकारी बैठते हैं, पर इस समस्या का समाधान नहीं निकाला